मीना कुमारी ‘‘कौशल’’ का जन्म 10 दिसंबर 1979 को दिल्ली में हुआ। इन्होंने विज्ञान विषय में स्नातक तक कि शिक्षा ग्रहण की है। प्रस्तुत पुस्तक लेखिका की प्रथम पुस्तक है जो हिंदी अकादमी के सहयोग से छापी जा रही है। व्यावसायिक रूप से लेखिका सरकारी अध्किारी है जो एक प्रतिष्ठित संस्थान में कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त इनकी दो पुस्तके और एक कविता संग्रह भी यथाशीघ्र छपेगा और पाठकों को उपलब्ध् कराया जाएगा।